भागलपुर। मंगलवार को मधेपुरा में दो और सुपौल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। मधेपुरा के श्रीपुर और सुखासन में तथा सुपौल के बसंतपुर, रतौली और राघोपुर में मरीज मिलने की सूचना है।
इससे पहले पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल में रविवार देर रात और सोमवार को 34 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें तीन स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। भागलपुर में चार, मुंगेर में आठ, खगडिय़ा में 11, जमुई में दो, सुपौल में छह, सहरसा में आठ, मधेपुरा में दो, कटिहार में तीन, पूर्णिया में एक और किशनगंज में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से अधिकांश लोग क्वारंटाइन हैं। प्रशासन इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर रहा है।
भागलपुर में चार नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। इनमें से तीन मरीज नवगछिया और एक नाथनगर से है। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के तीन पॉजिटिव कर्मचारियों में दो नर्सें हैं। वहीं नाथनगर में मिला मरीज 14 मई को दिल्ली से आया था। मुंगेर जिले में आठों नए संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं। सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि हवेली खडग़पुर में एक, दिलावरपुर में दो, महादेवपुर में एक, जमालपुर में दो, मुंगेर सदर में एक और माणिकपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। दिलावरपुर की संक्रमितों में एक महिला और एक 13 वर्षीया लड़की शामिल है। सभी को आइसोलेट किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 133 तक पहुंच गए हैं। खगडिय़ा जिले में रविवार रात और सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
शहर का एनएसी रोड निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। इसे लेकर एनएसी रोड को से तीन किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को सील किया जा रहा है। वहीं, जमुई में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है। सुपौल में सोमवार को छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी प्रवासी हैं जो क्वारंटाइन पर रखे गए थे। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। सहरसा जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 पर पहुंच गई है। जिन नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है, उनमें सात नंदूरबार से और एक हरियाणा से आया प्रवासी मजदूर है। सभी सोनवर्षा के हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 22 तक पहुंच गई है। मधेपुरा जिले में दिल्ली से वापस लौटे दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक ङ्क्षसहेश्वर व एक गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र का है। जिले में अब कुल पीडि़तों की संख्या 18 तक पहुंच चुकी है। कटिहार जिले में आजमनगर, कोढ़ा और कुर्सेला प्रखंड में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। तीनो प्रवासी मजदूर हैं। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 पहुंच चुकी है। पूर्णिया में दिल्ली से आई एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इधर, किशनगंज में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव के मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। संक्रमित युवक लखनऊ से नौ मई को किशनगंज पहुंचा था।