Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।पूर्व सांसद पप्पू यादव के आवाह्न पर जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला संघर्ष मार्च - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 12, 2020

सहरसा।पूर्व सांसद पप्पू यादव के आवाह्न पर जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला संघर्ष मार्च

@कोशी लाइव:* 

रितेश/सहरसा 

मजदूरों पे हो रहे अत्याचार के विरोध में जन अधिकार पार्टी के संग्रक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर जिला जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के कचहरी ढाला के समीप संघर्ष मार्च किया गया। संघर्ष मार्च का नेतृत्व कर रहे समीर पाठक ने बताया कि हमेशा की तरह गरीबों के लिए मसीहा बनने वाले जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव फिर एक बार गरीबों व मजदूरों के लिए आवाज बन गए हैं। वे बेबस मजदूरों की धड़कन बन गए हैं। श्री यादव मजबूरों की सांस बन गए हैं। बताते चलें कि दिल्ली में फसे बिहारी मजदूर ने खादर गांव में धरना प्रदर्शन के दौरान बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। वहीं पप्पू यादव के निर्देश पर जाप कार्यकर्ताओं द्वारा मजदूरों के सम्मान में संघर्ष मार्च निकाला गया। मौके पर समीर पाठक ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा है कि स्पेशल ट्रेन से जाने वाले लोग सीधे घर जाएंगे लेकिन श्रमिकों को स्टेशन‌ से  21 दिनों के लिए क्वरंटाइन सेंटर जाना है, ये कैसा मापदंड है सरकार का ❓ मजदूरों के साथ भेदभाव व मजाक क्यों ❓वहीं रंजन यादव ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं जब पप्पू यादव मजबूरों व मजदूरों की आवाज बन कर उभरे हैं, बल्कि हमेशा चाहे पटना जलजमाव का समय हो या कोटा से छात्रों के बिहार लाने की बात हो या विपदा की कोई भी घड़ी हो पप्पू यादव सदैव मसीहा की तरह खड़े रहते हैं। सियासतदान भले ही पप्पू यादव को सियासी नजरों से कुछ भी कह लें, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि पप्पू यादव मजबूरों के लिए न सिर्फ आवाज बल्कि सांसों में बसते हैं। मौके पर पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष समीर पाठक, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रंजन यादव, पंकज क्रांति, पिंटू पराशर, संजय सुमन, पप्पू कुमार, रवीश यादव, राहुल भगत, सुमन रॉय सहित अन्य मौजूद रहे।