Kosi Live-कोशी लाइव कटिहार:बाइक पर पलटा मिट्टी लदा ट्रैक्टर, एक की मौत, दो जख्मी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

कटिहार:बाइक पर पलटा मिट्टी लदा ट्रैक्टर, एक की मौत, दो जख्मी

कटिहार। ईद मिलन से वापस घर लौट रहे बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मूसापुर निवासी 17 वर्षीय युवक मु. इरशाद दो अन्य के साथ ईद मिलन से अपने घर लौट रहा था। मूसापुर से महेशपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनों बाइक सवार को जेसीबी की मदद से निकालकर स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इरशाद को मृत घोषित कर दिया। घटना में जख्मी दो लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान मूसापुर निवासी शौकत एवं मु. शाबिर के रूप में की गई है। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।