Kosi Live-कोशी लाइव कटिहार:श्रमिक स्पेशल ट्रेन के ब्रेक में लगी आग,यात्रियों में मची अफरा-तफरी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

कटिहार:श्रमिक स्पेशल ट्रेन के ब्रेक में लगी आग,यात्रियों में मची अफरा-तफरी

कटिहार। पुणे से डिब्रुगढ़ जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की बोगी के ब्रेक शू में डंडखोरा स्टेशन के पूर्व अचानक आग लगने से ट्रेन के यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन पर सवार कई लोग बोगी से कुछ भागने लगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटिहार स्टेशन से खुलकर गुमटी नंबर छह के समीप पहुंची। इसी बीच एक बोगी के निचले हिस्से से धुआं और आग की लपटे देखकर यात्री भयभीत हो गए। ड्राईवर ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोक दिया। सूचना मिलते हीं स्टेशन मास्टर मनीष कुमार, रेलकर्मी राकेश कुमार सहित अन्य कर्मियों तथा आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन संयंत्र लेकर मौके पर पहुंची। रेलकर्मियों द्वारा आग बुझाया गया। बताया गया कि अत्यधिक गर्मी व घर्षण के कारण बोगी के ब्रेक में लग गई। ट्रेन करीब 20 मिनट तक रूकी रही। इसके बाद श्रमिक स्पेशल को रवाना किया गया।