जानिए आखिर कैसे काम करता है आरोग्य सेतु एप ।
आज इस आर्टिकल में हम आपको आरोग्य सेतु एप के बारे में बताने जा रहे हैं आरोग्य सेतु है की मदद से यदि आपके आसपास कोई भी कोरोना से पॉजिटिव व्यक्ति पाया जाता है तो इस एप्लीकेशन पर तुरंत ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
आरोग्य सेतु एक ट्रैकिंग ऐप है इस ऐप में GPS सिस्टम और ब्लूटूथ के ज़रिए कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित मामलों को पता लगाने की सुविधा है।
आरोग्य सेतु ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए बनाई गई है ऐप यूज़र के फोन का ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यह ट्रैक करता है कि वह किसी COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है इस ऐप में कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।
आरोग्य से तू एक में एक चैट बॉक्स भी है जिसमें आप अपनी किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं इसके अलावा वहां पर सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबर भी अवेलेबल है जिससे आप फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘निजी और सार्वजनिक दोनों तरह से सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा. ये संबंधित संगठनों के प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि वे कर्मचारियों के बीच इस ऐप का 100% कवरेज सुनिश्चित करें।