Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR NEWS:रिश्वत लेते दारोगा का VIDEO VIRAL, पैसे लेकर बोला- बेटा अब हमारे तरफ से कोनो दिक्कत नहीं होगा, देखिए.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

BIHAR NEWS:रिश्वत लेते दारोगा का VIDEO VIRAL, पैसे लेकर बोला- बेटा अब हमारे तरफ से कोनो दिक्कत नहीं होगा, देखिए..



पश्चिम चंपारण,। बेटा अब हमारे तरफ से कोनो दिक्कत नहीं होगा। बिहार पुलिस के एक दारोगा ने रिश्वत के पैसे लेने के बाद कुछ ऐसा कहा। ऐसा हम नहीं, एक वायरल वीडियो कह रहा है। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घूसखोरी का यह मामला पश्चिम चंपारण का है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दारोगा एक पीड़ित से पैसे लेते नजर आ रहा है।

यहां देखिए वीडियो

यह है पूरा मामला

शिकारपुर थाने के एक दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। मामला फसल क्षति व मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रिश्वत लेने से जुड़ा है। मामले में एसपी निताशा गुड़िया ने एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया है। वायरल वीडियों में शिकारपुर थाने में पदस्थापित दारोगा पीड़ित से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घूस लेते दिख रहे हैं । वीडियो में पीड़ित एक अन्य पुलिस कर्मी को कुछ कम पैसे देने की बात कहता है तो वह भड़क जाता है।

पीड़ित ने कर्ज लेकर किया पैसे का इंतजाम

बताया जाता है कि पीडित 9 मई को गांव के दबंगो के विरुद्ध फसल नष्ट करने और झोपड़ी जला देने के मामले में शिकारपुर थाने में एक आवेदन दिया। दारोगा घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे। कुछ दिन बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जानकारी लेने पीड़ित जब थाने पहुंचा तो उससे प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में दस हजार रुपये की मांग की गई। पीड़ित कर्ज लेकर चार हजार रुपये की व्यवस्था कर थाने में दिया तब जाकर प्राथमिकी दर्ज हुई