समाज के लिए प्रेरणा बन रही है,विश्व हिन्दू रक्षा सगठन मधेपुरा टीम।
सुमित्रानंदन स्वामी के निर्देशानुसार 21 दिनों से मधेपुरा जिला के हर प्रखंड में राहत साम्रगी उपलब्ध कराते हुए, आज उदाकिशुनगंज में वार्ड नम्बर 14,12, मुरल टोला में तीसरे दिन भी दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गरीब असहाय लोगों के बीच दैनिक सामग्री उपलब्ध कराएं,जिंसमे
खाना,साबुन,सर्फ,मास्क,बिस्कुट,दालमोट,शैम्पू का वितरण किया, जहाँ उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष मिथुन कुमार गुप्ता, विक्की पाठक,नंदन ,अभिषेक ,राजा झा, रोशन कुमार, नीरज गुप्ता,एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे,