सहरसा। विभागीय निर्देश के आलोक में कोविड 19 के तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये सर्वे कार्य में लोगों द्वारा जानकारी देने से इन्कार करने पर शनिवार को महिषी उत्तरी पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सर्वे कार्य में सहयोग करने के लिए लोगों को समझाया। बताया गया कि जिस गांव में विदेश से कोई भी व्यक्ति आये हैं वैसे गांव में सर्वे का काम शुरू किया गया है। जिसमें लोगों से सर्दी, खांसी, बुखार आदि के बारे में जानकारी ली जा रही है।
महिषी उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 13 पश्चिमी महादलित टोला के कुछ लोगों ने आशा कार्यकर्ता द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य में जानकारी देने से इंकार कर दिया।इसकी सूचना महिषी पीएचसी प्रभारी को दी गयी। सूचना को गंभीरता से लेते महिषी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाधार सिंह, महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के साथ पश्चिमी महादलित टोला पहुंचकर लोगों को काफी देर तक समझाकर सर्वे कार्य में सहयोग का आग्रह किया। उसके बाद लोग सर्वे में सहयोग के लिए तैयार हुए। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार की समस्या शुक्रवार को भेलाही गांव में सर्वे करने गई टीम के समक्ष भी उत्पन्न हुई थी जहां जलई ओपी प्रभारी के सहयोग से सर्वे संभव हो सका। मौके पर पूर्व मुखिया गणेश बढ़ई, मिलन कुमार, बीएचएम ओमप्रकाश, बीसी केयर राजेश कुमार, वार्ड सदस्य संतोष सदा, आशा कुमारी, आरती कुमारी, सरोजिनी देवी मौजूद थे।