Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा : कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, April 19, 2020

सहरसा : कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

आरएम कॉलेज में छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर आडियो, वीडियो सहित अन्य संबधित लिखित सामग्रियों को अपलोड कर दिया गया है। कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कांत मिश्र ने बताया कि कुलाधिपति व बीएनएमयू कुलपति प्रो अवध किशोर राय के दिशानिर्देश पर लाकडाउन के दौरान शिक्षा बाधित नहीं हो इसके लिए आनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी गई है।

प्राचार्य ने छात्र छात्राओं से इस महामारी से बचने के लिए घरों में रहे सुरक्षित रहे के साथ समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई जारी रखने की बात कही है। उन्होंने छात्रों व लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील किया है। इधर रमेश झा महिला महाविद्यालय में भी पिछले 15 दिनों से आनलाइन कक्षाएं शुरू है ।कालेज प्राचार्य डॉ रेणु सिंह ने बताया कि गूगल क्लास, वाट्सअप व मेल का प्रयोग कर अध्ययन सामग्री छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही है। छात्राओं की समस्या के समाधान के लिए सारी अध्ययन सामग्री सिलेबस सहित महाविद्यालय के साईट पर भी अपलोड है। बीएड,बीसीए एवं अन्य सभी विषयों की पढ़ाई चल रही है।