Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में 3 आतंकियों के घुसपैठ की दावा निकला फर्जी, दुबई से नेपाल आने के बाद यहां भाग गए आतंकी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, August 29, 2025

बिहार में 3 आतंकियों के घुसपैठ की दावा निकला फर्जी, दुबई से नेपाल आने के बाद यहां भाग गए आतंकी

बिहार में तीन आंतकियों के घुसने की खबर के बीच शुक्रवार को बिहार पुलिस ने बड़ा दावा किया. बिहार के ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि राज्य में संदिग्ध आंतकियों का प्रवेश नहीं हुआ है.

पंकज दराद ने बताया कि जांच के दौरान आतंकियों के पासपोर्ट सामने आए हैं, लेकिन एक बड़ी जानकारी भी हाथ लगी है। दरअसल तीनों पाकिस्तानी नागरिकों की बिहार में एंट्री नहीं हुई है। तीनों दुबई से नेपाल और फिर वही से मलेशिया चले गए.

दरअसल, बिहार में आतंकियों के प्रवेश की खबर के बाद आनन-फानन में बिहार पुलिस भी एक्टिव हो गई. बिहार पुलिस ने उनका पता बताने वालों को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की. वहीं ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने कहा जिनके बारे में आतंकी होने और बिहार में प्रवेश का दावा किया जा रहा था जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इन्होंने यह दावा जरूर किया कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक दुबई से काठमांडू होते हुए मलेशिया चले गए है. बिहार में इन लोगो ने इंट्री नहीं की है.

इसके पहले बिहार में आतंकियों के प्रवेश की खबर के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया था. तीन संदिग्ध लोगों के स्कैच भी जारी किये गए थे जिनका पता बताने पर 50 हजार इनाम की बात कही गई थी. वहीं आतंकी हमले की संभावना को देखते हुए सीमांचल के जिलों और नेपाल से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पटना सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा चाक चौबंद की गई थी. लेकिन अब राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है.