Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।शार्ट सर्किट से लगी आग, चार घर राख - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, April 7, 2020

सहरसा।शार्ट सर्किट से लगी आग, चार घर राख

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित शिव मंदिर टोला महेशपुर गांव में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे शार्ट सर्किट से लगी आग में चार घर जलकर राख हो गए।

इस घटना में तीन मवेशी, दो बाइक, अनाज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गृह स्वामी बेचन मेहता, सिन्टू कुमार, रामचन्द्र मेहता, कैलाश मेहता ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते इस घटना में चार घर जल कर राख हो गये। इस आग में चारों परिवार की करीब ढ़ाई लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी। पंचायत के मुखिया विंदेश्वरी मेहता, जाप नेता नरेश निराला, संजय कुमार, सुभाष मेहता ने बताया कि चारों परिवार मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं। इनके सामने खाने-पीने और पहनने के कपड़ों की समस्या उत्पन्न हो गई। इस बाबत सीओ श्रीनिवास ने बताया कि चार परिवार के घर जले हैं। पीड़ित को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी।