बिहार के बक्सर में शादी कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये और गहने ठगने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक युवती, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
गिरोह सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को जाल में फंसाता था. सोमवार (30 जून, 2025) को जैसे ही इस गिरोह का सच लोगों के सामने आया तो हर कोई चौंक गया.
राजस्थान के युवक से की गई थी ठगी
राजस्थान निवासी अशोक कुमार ने बक्सर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी के नाम पर उनसे दो लाख रुपये और कीमती सामान ठग लिए गए हैं. इसके बाद बक्सर एसपी शुभम आर्य ने इस मामले में एक विशेष जांच टीम बनाई.
जांच में पता चला कि यह गिरोह पहले व्हाट्सएप पर शादी के इच्छुक लोगों को लड़कियों की तस्वीरें भेजता था. जब बात तय हो जाती, तो शादी के लिए दो लाख रुपये का सौदा होता और फिर लड़के वालों को बक्सर बुलाया जाता था. वहीं पर गहने और शादी का खर्च मांगकर पैसे और सामान ले लिए जाते और फिर आरोपी फरार हो जाते थे.
अशोक कुमार को भी इसी तरह बक्सर बुलाया गया. एक मंदिर में युवती से मुलाकात कराई गई और शादी की बात पक्की हुई. इसके बाद उनसे करीब दो लाख रुपये और कीमती सामान ले लिया गया. फिर आरोपी गायब हो गए.
फर्जी अकाउंट बनाकर चलाते थे जालसाजी का धंधा
गिरफ्तार आरोपियों में गुड़िया मिश्रा उर्फ संगीता देवी, महिला का पति प्रमोद दुबे (निवासी चिलहर गांव, इटाढ़ी थाना) और पार्वती कुमारी उर्फ प्रिया पांडेय (निवासी श्यामपुर, धनसोई थाना) शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल और व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बना रखा था, जिसमें बक्सर एसपी के नाम का भी इस्तेमाल किया गया था.
1.42 लाख नकद और सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 42 हजार रुपये नकद, गहने और कुछ अन्य सामान बरामद किए हैं. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को ठग चुका है. इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच हो रही है और दूसरे जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. सोमवार (30 जून, 2025) को इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.