सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत बलवाहाट ओपी क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के बचाव को लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चेकिग की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
प्रशासनिक निर्देश पर बलवाहाट ओपी पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर कार्रवाई करते हुए एक लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया 25 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। अनावश्यक रूप से वाहन से घूमना वर्जित है। ऐसी स्थिति में पकड़े जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन को लेकर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में अनावश्यक रूप से घूम रहे वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जुर्माना के बाद जेल भेजा जाएगा। फिलहाल जुर्माना लगाकर छोड़ा जा रहा है, लेकिन बाद में जुर्माना के साथ जेल भी भेजा जाएगा।