Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।गणेशपुर पंचायत में सैनिटाइजर का कराया गया छिड़काव। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, April 10, 2020

मधेपुरा।गणेशपुर पंचायत में सैनिटाइजर का कराया गया छिड़काव।

मधेपुरा।भरत कुमार   
बता दें कि पुरैनी प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत में वार्ड नंबर 12, 13 व 14, के मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य समेत कई जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में गणेशपुर पंचायत को किया गया सैनाटाईज| गणेशपुर पंचायत के 
मुखिया मो0: वाजिद, सरपंच पप्पू शर्मा, वार्ड नं: 12 के वार्ड सदस्य सुनील मेहता, वार्ड नं: 13 के वार्ड सदस्य मो0: तैयब आलम, वार्ड नं: 14 के वार्ड सदस्य ब्रम्हदेव पासवान, यू भी के छात्र संघ अध्यक्ष सह पुरैनी प्रखंड योगा एसोसिएशन सचिव भरत कुमार ,गोविंद मेहता,शशि राम, छात्र राजद जिला सचिव सह गणेश सेवा समिति अध्यक्ष इन्द्र कुमार इलु  कहा कि महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार अपने-अपने पंचायतों को सैनाटाईज करने के आदेश को लेकर हम ने यह कदम उठाया और अपने पंचायत में कुछ युवा साथियों के साथ पूरे पंचायत को सैनाटाईज करने का काम किया है| ताकि गणेशपुर पंचायत ग्रामीण कोरोनावायरस के संक्रमण से बचे रहें और कोई भी कोरोनावायरस का संक्रमित ना हो| मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य कई जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पुरैनी बाजार गणेशपुर पंचायत समेत अखैड़ा चौक तक सैनाटाईज किया|