Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।आइसोलेशन में भर्ती मरीज के गलत हरकत पर पहुंची पुलिस - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, April 6, 2020

सहरसा।आइसोलेशन में भर्ती मरीज के गलत हरकत पर पहुंची पुलिस

सहरसा। सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के चार संदिग्ध मरीज में से दो मरीजों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गलत हरकत किये जाने की सूचना पर सोमवार को पहुंची पुलिस ने मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई कि भर्ती दो मरीज द्वारा स्वास्थ्यकर्मी के साथ बहस किया जा रहा है। मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की जा रही है। सूचना पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह सदलबल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड पहुंचे और मरीजों की सुविधा और समस्या की जानकारी ली। मरीजों ने बातचीत के दौरान बताया कि उनलोगों का रिपोर्ट क्या आया है, यह नहीं बताया जा रहा है, जबकि कर्मियों ने पुलिस के समक्ष कई शिकायत की। इसके बाद एसडीपीओ ने कोरोना संक्रमण से अवगत कराते हुए कहा कि जब आइसोलेशन में रखा गया है तो चिकित्सक व कर्मी की सलाह को मानें। शारीरिक दूरी बनाकर रखें और कोई इस तरह की हरकत न करें जिससे लोगों को बुरा लगे। एसडीपीओ ने कहा कि आपको ठीक करने के लिए यहां रखा गया है। जब चिकित्सक समझेंगे, आपको यहां से छोड़ दिया जाएगा। हालांकि मरीजों ने किसी तरह की हरकत नहीं करने और सभी को सहयोग करने की बात कही।