Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।सोशल मीडिया पर दिया गलत संदेश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, April 6, 2020

सहरसा।सोशल मीडिया पर दिया गलत संदेश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहरसा। साइबर सेनानी ग्रुप सोनवर्षा कचहरी में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और गलत संदेश और वीडियो डालने के आरोप में सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बगरौली गांव निवासी खुशीलाल दास को गिरफ्तार कर लिया गया।

सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि वीडियो और गलत मैसेज डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का संदेश या फिर वीडियो डालना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। जिसके कारण सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का गलत मैसेज डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि कहरा नाथ बाबा मंदिर के समीप बाइक से जा रहे तीन युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिसके बाद तीनों युवक नवहट्टा थाना क्षेत्र के सत्तौर गांव निवासी मो. शहंशाह, सदर थाना के दिघिया गांव निवासी मो. शमशाद, कहरा निवासी मो. हसन को पकड़ा गया। जबकि बाइक जब्त कर लिया गया। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।