Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।राशनकार्ड व बैक खाता नहीं रहने के बाद भी मिलेगी राशि:डीएम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, April 6, 2020

सहरसा।राशनकार्ड व बैक खाता नहीं रहने के बाद भी मिलेगी राशि:डीएम

सहरसा। लॉकडाउन के उपरांत रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे राशन कार्डधारियों के खाते में सरकार की ओर से एक-एक हजार रुपये भेजा जा रहा है, परंतु ऐसे गरीब, निस्सहाय एवं मजदूर भी हैं जिन्हें न राशन कार्ड की सुविधा है और न ही उनका किसी भी बैंक में खाता है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें भी इस राशि का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को विकल्प की तलाश करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे जिलाधिकाररी कौशल कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार को इस दिशा में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सर्वप्रथम चिह्नित करें। चिह्नित करने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिमरी प्रखंड के 22 पंचायतों के 18 पंचायत में चल रहे सामुदायिक किचेन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को लॉकडाउन को शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश का जानबूझकर उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने का सर्वाेत्तम उपाय है सावधानी, सर्तकता एवं शारीरिक दूरी। इस बात को सभी गांठ बांध लें वरना इस महामारी की चपेट में आने का खतरा हमेशा बना रहेगा। इस अवसर पर एएसडीएम आश्विनी कुमार, बनमा बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, सिमरी बीडीओ मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।