Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एसबीआइ ने उठाए कदम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, April 8, 2020

सहरसा।ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एसबीआइ ने उठाए कदम

सहरसा। राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्डधारियों के खाते में दिए जा रहे एक हजार रुपये की निकासी को लेकर जहां बैक में भीड़ उमड़ रही है, वहीं शारीरिक दूरी का सभी जगहों पर अनुपालन नहीं हो रहा है। वैसे स्थिति में अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीआइ शाखा में शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए एहतियात बरता जा रहा है। शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि बैंक भवन के आगे पंडाल लगवा दिया इस पंडाल मे घेरा बनाकर कुर्सी की व्यवस्था कर ग्राहकों को बैठने की व्यवस्था की गई है। बैंक मे प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ धुलवाने की व्यवस्था है। सीढ़ी पर भी घेरा बनवाकर ग्राहकों को लगातार घेरे में रहने का आग्रह किया जाता है। बैक अंदर आने वाले ग्राहक को सैनिटाइजर लगाकर घेरे मे खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करने का आग्रह किया जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि शारीरिक दूरी बनाए रखे तब ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके अधीन संचालित सीएसपी में भी सभी व्यवस्था की गई है। वहीं ऋण पदाधिकारी सुमित कुमार, अजय कुमार ठाकुर, ऋतुनाथ आर्या, कुलदीप कुमार, अच्छेलाल यादव, भुना कुमार, विकास कुमार सहित अन्य कर्मी ने भी शारीरिक दूरी बनाने में सहयोग का आग्रह किया।