घैलाढ़ मधेपरा से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के मुखिया जयनंदन यादव ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पंचायतवासियो के बीच साबुन व मास्क का वितरण शुरू कर दिया है।मुखिया श्री यादव ने आज गुरुबार को वार्ड नं एक व तीन में वितरण करते हुए कहा कि साबुन व मास्क का कमी नही है पंचायत के सभी लोगो बचाव सामग्री उपलव्ध कराई जा रही है।उन्होंने लोगो से शांतिपूर्वक वितरण कार्य मे सहयोग करने का अनुरोध किया।मुखिया श्री यादव ने वितरण करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी महामारी का रूप लेता जा रहा हूं उनसे बचने के घर मे लोकडौन रहने की सलाह दिया। उन्होंने कहा इसके रोकथाम के लिए दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने समेत बचाव के कई तरह के उपाय बताए।इस मौके पर किसान सलाहकार राजेश कुमार वार्ड सदस्य अनिल मेहता बिसेस्वर मेहता सुनील कुमार बिपिन कुमार आदि मौजूद थे।