Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन पहुंचा रहा युवा टोली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, April 15, 2020

सहरसा।जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन पहुंचा रहा युवा टोली

*रितेश हन्नी*

सहरसा - कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु देश सहित राज्य में लागू लॉक डाउन के कारण मध्यम वर्गीय परिवार एवं समाज के निचले पायदान पर जी रहे लोगों का जीना दूभर हो गया है। लॉक डाउन की स्थिति में शहर के विभिन्न मुहल्ले के युवा टोली बनाकर लोगों तक मदद पहुँचाने में जुटे हैं। पिछले कई दिनों से वार्ड नं० 22 मसोमात पोखर निवासी आनंद शंकर कुमार उर्फ अनूप अपने कई साथियों के साथ मिलकर शहर के मसोमात पोखर, बटराहा, मीर टोला, महाबीर चौक सहित अन्य जगहों पर रह रहे गरीब लोगों के बीच चावल, दाल, आटा, तेल, नमक, सोयाबीन, हल्दी,प्याज, साबुन, माचिस व बिस्कुट अन्य सामग्री युक्त राशन किट बनाकर लगातार कई दिनों से वितरण किया जा रहा है। आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को घूमने के दौरान पता चला कि वार्ड में बहुत ऐसे गरीब है जिनके पास लॉक डाउन के कारण आर्थिक रूप से तंगी के कारण उनकी हालत बहुत खराब स्थिति हो गई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए मेरे मन में इन लोगो की सेवा की भावना जागी और मैंने ये विचार अपने दोस्तों के साथ साझा किया और उनलोगों के साथ मिलकर वार्ड के 60 गरीब परिवार को चिन्हित किया और उन लोगों तक रोज राशन किट वितरण करने का काम जारी है। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कुरा उठाने वाले, पेपर देने वाले और सड़क पर भटकने वाले गरीब तबके के लोग मिल रहें हैं उनके घर पर जा कर रासन किट दिया जाता है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हर एक मुहल्ले के युवा गर सोच ले तो उसके आसपास के रहने वाले लोग की मदद कर सकते हैं। इस पुनीत कार्य में मनोज पंडित, रंजीत, धीरज, चंदन, श्याम गुप्ता, धीरज महाराज, विकास, नीतीश, प्रिंस, अमित सहित अन्य का भरपूर सहयोग मिल रहा है।