Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।घैलाढ़ की ग्राम पंचायत अर्राहा, महुआ, दिघरा, पिपराही में कई वर्षों से मुखिया, जनता को बना रहे हैं मूर्ख। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, April 15, 2020

मधेपुरा।घैलाढ़ की ग्राम पंचायत अर्राहा, महुआ, दिघरा, पिपराही में कई वर्षों से मुखिया, जनता को बना रहे हैं मूर्ख।

मधेपुरा घैलाढ़ की ग्राम पंचायत अर्राहा, महुआ, दिघरा, पिपराही में कई वर्षों से मुखिया ने जनता को बना रहे मूर्ख ।

जानकारी के अनुसार जैसा की आप सभी को पता है कि वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी के कारण पुरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, सरकार के द्वारा लगातार कदम से कदम मिलाकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का कार्य किया जा रहा है । वहीं दुसरी तरफ घैलाढ़ प्रखंड  क्षेत्र के अर्राहा, महुआ, दिघरा, पिपराही पंचायत में अब तक मुखिया गजेन्द्र राम  एवं वार्ड सदस्य के मिलीभगत से ग्राम पंचायत अर्राहा ,महुआ, दिघरा, पिपराही का लगभग धन हड़प लिया गया है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से बचाव हेतू आने वाली धनराशि को भी पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के द्वारा हजम कर लिया गया । जब ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में मीडिया को बुला कर गॉव की स्थति के बारे में अवगत कराया, अब ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान गॉव में किसी भी प्रकार से कोई कार्य न होना चिंता का बहुत बड़ा विषय है। आखिरकार कब तक  पंचायत के मुखिया रुपये को हजम करता रहेगा, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि घैलाढ़ प्रखंड के लगभग सभी पंचायत में ब्लिचींग पाऊडर का छिड़काव, भेपर लाईट और मनरेगा जॉब कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि कार्य हो चुका है। लेकिन हमारे पंचायत अर्राहा, महुआ, दिघरा, पिपराही में अभी तक इन सभी समस्याओं के साथ साथ कोरोना महामारी से जुझ रहे हैं । वही पंचायत समिति सदस्य चंदेश्वरी यादव ने कहा कि मुखिया और पदाधिकारी तक इस समस्याओं से अवगत करा चुका हूँ । लेकिन अभी तक न तो मुखिया न तो अन्य पदाधिकारी इसकी सुध ले रहे हैं । जबकि नुनुदाय  देवी ने कहाकि जब-जब मुखिया को मनरेगा जॉब कार्ड के लिए जाते हैं तब तब कोई न कोई बहाना बनाते रहते हैं । वहीं ग्रामीण सचिन कुमार ने मीडिया को बताया जब जब मनरेगा जॉब कार्ड और भेपर लाईट सहित अन्य समस्या से  हम ग्रामीण कई बार मुखिया गजेन्द्र राम से कहा इन सारी समस्याओं का समाधान किया जाय तो पंचायत के मुखिया ने बताया जॉब कार्ड यहाँ है वहाँ है अभी तक टाल मटोल कर रहे हैं । ग्रामीण राधा देवी ने बताया कि हम गरीब का कोई न तो  वार्ड सदस्य और न ही  मुखिया बिना पैसा के कोई काम करना चाहते हैं । इस मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत अर्राहा, महुआ, दिघरा, पिपराही वार्ड नं 8 के दिलीप यादव, पंचायत समिति चंदेश्वरी यादव, शंभू यादव, भुषण यादव, बिजुलि यादव, रामबहादुर यादव, उमेश यादव, अनिल यादव, नुनुदाय देवी, राधा देवी सहित अन्य ग्रामीण आक्रोश जता रहे थे ।

संवाददाता: सविता नंदन कुमार