मधेपुरा पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। भर्राही थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को 6 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक फोटो मिली। इस फोटो में 2 युवक पिस्टल लिए नजर आ रहे थे। उनके चेहरे इमोजी से ढके हुए थे।
जांच में पता चला कि फोटो में दिख रहे युवकों में एक जीवछपुर का प्रिंस कुमार है। वह अपने साथी कार्तिक कुमार के साथ अवैध हथियार लेकर फोटो वायरल कर रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में भर्राही थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी विनोद कुमार, दुर्गेश कुमार और तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल थे।

सोशल मीडिया के जरिए हथियारों की खरीद-बिक्री करता है गिरोह
टीम ने सबसे पहले प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए हथियारों की खरीद-बिक्री करता है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के चार और सदस्यों को पकड़ा। उनके पास से एक देशी पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
सभी अभियुक्तों को न्यायिक कस्टडी में भेजा
गिरफ्तार आरोपियों में जीवछपुर वार्ड सात निवासी कृष्णदेव यादव के बेटे प्रिंस कुमार, सिंटू शर्मा के बेटे अभिमन्यु कुमार, मदनपुर वार्ड-13 निवासी भूषण शर्मा के बेटे नितीश कुमार, जीवछपुर वार्ड-10 निवासी गजेंद्र साह के बेटे सुभाष कुमार और सुखासन वार्ड आठ निवासी विनय कुमार बक्सी के बेटे कौशिक बक्सी शामिल हैं।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक कस्टडी में भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो या वीडियो वायरल करने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि ऐसे कार्यों में शामिल नहीं हो। पुलिस की तकनीकी टीम सभी सोशल मीडिया नजर बनाई हुई है। छापेमारी टीम में भर्राही थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दरोगा विनोद कुमार, दुर्गेश कुमार, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल शामिल थे।