Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।दियारा में एसटीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, April 12, 2020

सहरसा।दियारा में एसटीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सहरसा। दियारा में रामानंद यादव की हत्या के बाद पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के आदेश पर दियारा में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ के जवानों के द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी अंतर्गत विभिन्न गांवों का द्रवेश कुमार, कमलेश कुमार, ओपी प्रभारी फाहिमुल्लाह खान के साथ एसटीएफ के जवानों के द्वारा सघन सर्च किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अलानी पंचायत के बेलाही गांव में अपराधियों के द्वारा पहलवान रामानंद यादव का हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद दियारा में अपराधियों को दबोचने के लिए एसटीएफ के जवानों के द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।