सहरसा मंडल कारा में बंद 15 बंदियों को पूर्णिया केंद्रीय कारा भेज दिया गया। इन बंदियों में डीएसपी सतपाल सिंह हत्याकांड का अभियुक्त मो. जाहिद उर्फ कमांडो सहित कई कुख्यात बंदी शामिल हैं।
हालांकि जेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से भेजे गए बंदियों के नामों का खुलासा नहीं किया। काराधीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि इन बंदियों में ज्यादातर बंदियों द्वारा छुपाकर मोबाइल का उपयोग किया जा रहा था। इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। काराधीक्षक ने बताया कि सजावार कई बंदियों को सजा पूरी करनी थी। कई बंदियों के कारण जेल के अंदर माहौल खराब हो रहा था। उन्होंने बताया कि जेल मैन्यूल का सख्ती से पालन कराने के कारण जेल में बंद विचाराधीन बंदी व सहयोगी द्वारा बीते दो अप्रैल को मंडल कारा के समीप गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस वजह से भी बंदियों को पूर्णिया भेजा गया।