सहरसा। सहरसा-खगड़िया सीमा क्षेत्र के कोसी दियारा में बुधवार की शाम रामानंद यादव की हत्या मामले में रामानंद की पत्नी के बयान पर आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है उसमें छह लोग खगड़िया जिले के हैं वहीं दो लोग सहरसा जिले के हैं। सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताया कि आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
जिन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है उसमें खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के भिखारी घाट निवासी शर्मानंद यादव, उसके भाई परमानन्द यादव एवं पुत्र नीतीश कुमार, मोरकाही थाना क्षेत्र के पीपरपैंती नक्सली मनोज सदा एवं अलौली निवासी सरविद यादव का भतीजा वरूण यादव एवं सहरसा जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी पारो यादव, उसका भाई पंकज यादव सहित दो दर्जन से अधिक अज्ञात वर्दीधारी शामिल हैं।
रामानंद यादव की पत्नी ने दिए आवेदन में कहा है कि काली स्थान से गेहूं कटवा कर उसके पति एवं पुत्र घर बेलाही आ रहे थे कि रास्ते में मकई की आड़ में पहले से घात लगाए तीस से पैंतीस आदमी ने ताबड़तोड़ फायरिग करते हुए मेरे पति की गोली मार हत्या कर डाली। इन लोगों में सिर्फ उपरोक्त लोगों को ही पहचान सकी थी। वहीं शुक्रवार को डीएसपी मृदुला कुमारी, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष एम रहमान, चिड़ैया ओपी प्रभारी फहीमउल्लाह सहित पुलिस बलों के साथ कोसी दियारा पहुंच रामानंद यादव के परिजनों से मिल जानकारी ली एवं नामजदों की गिरफ्तारी के छापेमारी शुरू कर दिया गया है। वहीं पहलवान पुत्र रौशन यादव एवं पत्नी फूलन देवी ने डीएसपी से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।