Kosi Live-कोशी लाइव बिहार:कोरोना का खौफ:31 मार्च तक पूरा बिहार लॉक डाउन, सरकारी एवं प्राइवेट दफ्तर रहेंगे बंद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 22, 2020

बिहार:कोरोना का खौफ:31 मार्च तक पूरा बिहार लॉक डाउन, सरकारी एवं प्राइवेट दफ्तर रहेंगे बंद

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

31 मार्च तक पूरा बिहार लॉक डाउन, सरकारी एवं प्राइवेट दफ्तर रहेंगे बंद।

पटना : कोरोना वायरस के बिहार में पहुंचने के बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉक डाउन यानी पूर्णत: बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार की शाम करीब तीन घंटे तक चली हाईलेबल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया. महामारी एक्ट के तहत सूबे के सभी जिला मुख्यालय, प्रमंडल, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों समेत सभी नगर निकाय, सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी दफ्तरों और सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. आवश्यक और अनिवार्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठानों, चिकित्सा सेवा, खाद्यान्न और किराना की दुकानें, दवा दुकान, डेयरी व दूध से संबंधित, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, बैंक और एटीएम आदि सेवाओं तथा इसके लिए उपयोग किये गये वाहनों को लाक डाउन से बाहर रखा गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नागरिकों से कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार की मुहिम में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है. लेकिन, इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक नागरिक का सचेत रहना आवश्यक है. इसका सबसे अच्छा उपाय सामाजिक दूरी बनाये रखना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी संकट का समय आया है तब हमने नागरिकों की सहयोग से उस पर विजय पायी गयी. कोरोना वायरस से पूरी मानव जाति संकट में है. संकट की इस घड़ी में सरकार नागरिकों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हम सब इस महामारी का डट कर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिल कर इस चुनौती का सफलता पूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे.
इनकी होगी आवाजाही
बैंक, एटीएम, सीएनजी व एलपीजी, पेट्रोल पंप, निजी क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सा सेवा, दूरसंचार सेवा, दूध और डेयरी से संबंधित सेवा, अनाज और किराना की दुकानें, फल व सब्जी की दुकानें, दवा की दुकानें, सर्जिकल आइटम की दुकान और डाकघर व कूरियर सेवाएं, इ कामर्स सेवाएं और इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के दफ्तर खुले रहेंगे और इनकी गाड़ियां भी चलेंगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लॉक डाउन को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों में आम लोगों के प्रवेश के लिए पूर्व से जारी प्रतिबंध लागू रहेगा. लॉक डाउन संबंधी आदेश को प्रभावी करने के लिए डीएम को अधिकृत किया गया है.
बिहार में पॉश मशीन से फर्टिलाइजर बिक्री की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज से बिहार राज्य में पॉश मशीन से फर्टिलाइजर बिक्री की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया है. पॉश मशीन से फर्टिलाइजर खरीदने के लिए किसानों को मशीन पर अंगूठा लगाना पड़ता है, जिससे संक्रमण की संभावना हो सकती है. तत्काल फर्टिलाइजर की बिक्री पुराने व्यवस्था यानी मैनुअल तरीके से करने का निर्देश दिया गया. मैनुअल तरीके से फर्टिलाइजर की बिक्री कोरोना वायरस से संक्रमण से सुरक्षित होने तक लागू रहेगा. कृषि मंत्री ने इस संबंध में विभागिय सचिव को निर्देश दिया है.




पटना।Coronavirus Pandemic : कोरोना के खिलाफ जंग : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पूरे बिहार के शहरी इलाके लॉक डाउन


पटना : देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार ने रविवार को राज्य के शहरी इलाकों को लॉक डाउन करने का फैसला लिया है. बिहार में कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. इससे पहले कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में रविवार को शाम राजधानी पटना में अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में राजधानी पटना समेत अनय जिलों के शहरी इलाकों को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया.
इससे पहले मुंगेर के एक मरीज की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. ऐसे में पटना में लॉक डाउन किए जाने की पूरी संभावना जतायी जा रही थी. इसके अलावा बिहार के ही छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा आप्रवासी बिहारी हैं जो कि बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में रहते हैं और इस बीमारी के बाद अपने घरों को वापस पहुंच रहे हैं ऐसे में उस इलाके को भी लॉक डाउन किये जाने की संभावना जतायी जा रही थी.
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में आज शाम चार बजे अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को उनके अनुरोध पर ट्रेन सेवा एवं अन्तर्राज्यीय बस सेवा को बंद करने के लिये धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हमने केन्द्र सरकार से ट्रेन एवं अन्तर्राज्यीय बस सेवा बंद करने का अनुरोध किया था. केंद्र सरकार को हमारे अनुरोध पर विचार करते हुए ट्रेन एवं अन्तर्राज्यीय बस सेवा बंद करने के लिये धन्यवाद. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से कुछ दिनों के लिये वायु सेवा को बंद करने के लिए अनुरोध किया है.