Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।थानाध्यक्ष के घर हुई डाकेजनी मामले में खेत से मिला सामान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, March 21, 2020

सहरसा।थानाध्यक्ष के घर हुई डाकेजनी मामले में खेत से मिला सामान

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। कटिहार जिले के प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के यहां गत दिन हुई डकैती मामले में शनिवार को कुछ कपड़े व कागजात रामफल टोला के समीप एक खेत से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वाड टीम को मंगाकर मामले की छानबीन की। हालांकि कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई।
जानकारी के अनुसार एक खेत में कुछ कागजात व कपड़े रहने की सूचना मिलने पर एसपी द्वारा इस डाकेजनी को लेकर गठित एसआइटी टीम में शामिल सदर थानाध्यक्ष के अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, सदर थाना के अनि रुदल कुमार, गोपनीय शाखा के मंगलेश कुमार मधुकर व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की। जिसके बाद श्वानदस्ता को मंगाया गया। खोजी कुत्ते द्वारा कपड़े को सूंघने के बाद वह सीधे जहां डकैती हुई थी वहां पहुंच गया। जबकि कुछ आसपास के इलाकों में भी पहुंचा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। डाकाकांड को लेकर अबतक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है। कुछ संदिग्ध के नाम सामने आने पर पुलिस उसकी संलिप्तता को लेकर छानबीन में जुटी है। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि इस मामले में लगातार कार्रवाई चल रही है। जल्द ही इसका पर्दाफाश होने की संभावना है।