खगड़िया में हथियार तस्करों पर पुलिस का शिकंजा: दो अंतर जिला तस्कर गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस और नकदी बरामद
खगड़िया। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे जिले में सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में भरतखंड थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो अंतर जिला हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और ₹7,500 नकद बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भागलपुर जिले के गदवा नवगछिया गांव निवासी रंजन कुमार, पिता गुनो सिंह, तथा मधेपुरा जिले के खलीफा टोला कंदवा गांव निवासी सोनू कुमार, पिता छोटेलाल मंडल के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 04 नवंबर 2025 की देर शाम भरतखंड थाना क्षेत्र के अकहा ढाला के पास वाहन जांच के दौरान की गई। जांच के दौरान दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गई, जिसमें हथियार और नकदी बरामद हुई। मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में भरतखंड थाना कांड संख्या 55/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी ने बताया कि दोनों आरोपी अंतर जिला हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। उनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है, और ऐसे अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।