कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सहरसा। मुंगेर घाट से गंगा जल भर कांवर लेकर पैदल पंचगछिया आ रही 55 वर्षीय एक महिला कांवरिया की शनिवार को कोपरिया के समीप वैशाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पहुंचे परिजनों ने रेल पटरी किनारे क्षतविक्षत परे शव को ले वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि शव लेने से पहले परिजनों से मानसी रेल थाना द्वारा लिखित आवेदन ले लिया गया था।
जानकारी के अनुसार चैती दुर्गा पूजा को लेकर बाबा रामठाकुर धाम पंचगछिया स्थित वैष्णवी मां भगवती मंदिर परिसर से शुक्रवार की सुबह कांवरिया का जत्था मुंगेर घाट के लिए रवाना हुआ था। मुंगेर घाट से गंगा जल भर कांवर लेकर पांव पैदल कांवरिया का जत्था पंचगछिया के लिए रवाना हुआ। रेल पटरी के किनारे आ रही कांवरिया जत्था मे शामिल एक महिला कांवरिया पंचगछिया निवासी मखरु शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी त्रिफुल देवी कोपरिया स्थित 45 नंबर पुल पार करने के दौरान सहरसा से दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से कट गयी। जिससे उस की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। परिजनों के अनुसार सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पहुंचे परिजनों ने क्षतविक्षत शव को देख घटना स्थल के समीप फनगो नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर भी कर दिया। वहीं इस घटना से गांव में खुशी का माहौल गम में बदल गया।