Kosi Live-कोशी लाइव पटना।बिहार ने ठाना है, कोरोना को हराना है : जनता कर्फ्यू से पहले राजधानी पटना में 'कर्फ्यू - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, March 21, 2020

पटना।बिहार ने ठाना है, कोरोना को हराना है : जनता कर्फ्यू से पहले राजधानी पटना में 'कर्फ्यू

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।




हमेशा भीड़-भाड़ से भरे रहने वाले पटना के गांधी मैदान में पसरा सन्नाटासंजीव

जनता कर्फ्यू के पहले हमेशा भीड़ से भरी रहने वाली पटना जंक्शन पर का नजारासंजीव


पटना के विकास भवन के बाहर सन्नाटा संजीव

मॉल बंद होने से पसरा सन्नाटासंजीव


पटना का बुद्ध स्मृति पार्क बंदसरोज

पटना का गोलघर बंद होने से पसरा सन्नाटा सरोज


हमेशा भीड़ से भरे रहनेवाले गंगा रिवर फ्रंट पर नहीं दिखे लोगसरोज

सुनसान पड़ा राजधानी पटना का सेंट्रल मॉलसंजीव


मॉल में नहीं दिखे लोगसंजीव

पाटलिपुत्र जंक्शन पर इक्का-दुक्का लोग दिखेसंजीव


बेली रोड पर रहा सुनसान-सा नजारासंजीव

किलकारी में नहीं गूंजी किलकारीसरोज


सुनसान पड़ा पटना का रिवर फ्रंटसरोज

बंद रहे मंदिरों के दरवाजेसरोज


बाजार में ग्राहकों के नहीं रहने से पसरा रहा सन्नाटासरोज

सुनसान रहा पटना के जू