Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।लॉकडाउन के दौरान वीरान पड़ी सड़कें, बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 26, 2020

मधेपुरा।लॉकडाउन के दौरान वीरान पड़ी सड़कें, बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

मधेपुरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन का जिलेभर में व्यापक असर रहा। मुरलीगंज, उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, पुरैनी, चौसा, आलमनगर, सिंहेश्वर, गम्हरिया सहित अन्य प्रखंडों में लॉकडाउन के दौरान सड़कें वीरान रहीं। आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहीं। लोगों को घरों में रहने का निर्देश संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा): केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश जारी करने के बाद बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में आवागमन बिल्कुल बंद रहा। मेडिकल, किराना छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहीं। इस दौरान नपं ईओ शंकर प्रसाद, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सीओ शशिभूषण कुमार, थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने पुलिस बल के साथ गश्त लगाकर लोगों को घरों में रहने की अपील की। साथ ही इस दौरान घर से बाहर आने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की।


चौसा : करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा लॉकडाउन के आदेश के बाद क्षेत्र में सड़कें सुनसान रहीं। क्षेत्र के फुलौत, लौआलगान, चंदा, धनेशपुर, कलासन सहित अन्य क्षेत्रों में भी आवाजाही बिल्कुल बंद रही। इस दौरान कुछ लोग समान खरीदने के बहाने सड़क पर निकले लोगों से पुलिस ने पूछताछ की।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दुकानें सील संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आगामी 14 अप्रैल तक किए गए लॉकडाउन का प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर दिखा। लॉकडाउन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी रामअवतार यादव, थानाध्यक्ष सुबोध यादव के नेतृत्व में कमांडो व पुलिस बलों ने मुख्यालय के मुख्य बाजार में लगातार गश्त लगाते रहे। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दुकान को सील किया गया।
उदाकिशुनगंज : अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को लॉकडाउन का व्यापक असर दिखा। क्षेत्र की सड़कें बिल्कुल वीरान रहीं। बेवजह के बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी के बाद वापस घर भेजा। बाजार में किराना, दवाई एवं दूध की दुकान को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रही। इस दौरान पुलिस लगातार गश्त लगाती रही।
पुलिस ने की कार्रवाई संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा): लॉकडाउन का बुधवार को काफी असर दिखा। पीएम की अपील व पुलिस की सख्ती के असर दिखा।सड़के सुनसान रही। लोगों की आवाजाही न के बराबर रही। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही मात्र इस दौरान खुली रही। पुलिस लगातार आने जाने वालों से पूछताछ करती रही। बीच में एक बार भीड़ भाड़ देखकर खूब लाठियां भी चटकाई। इस दौरान एनएच 106 एवं अन्य सभी मार्गों में सन्नाटा पसरा रहा।
वाहनों का काटा चालान संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा): कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का प्रखंड क्षेत्र में प्रभावी असर रहा। सुबह से ही पुलिस ने लोगों को बेवजह बाहर न निकलने को कहा। परंतु प्रशासन के अपील के बावजूद बाहर निकलने पर पुलिस ने कई वाहन चालकों का चलान काटा गया। इस दौरान बीडीओ दीना मुर्मू, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार लगातार क्षेत्र में घूम-घूमकर लॉकडाउन का जायजा लेते दिखे। वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ. समीर दास ने बताया कि सूचना के आधार पर चिकित्सक दल गांव-गांव जाकर मरीजों का परीक्षण कर रहें है।