Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।कोरोना से जंग में लोगों ने किया भरपूर सहयोग - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 22, 2020

सहरसा।कोरोना से जंग में लोगों ने किया भरपूर सहयोग

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार के जनता क‌र्फ्यू का व्यापक असर देखा गया। पस्तपार बाजार सहित पामा, धबौली, किशनपुर, रहुआ, सबैला आदि गांव में भी लोग अपने घरों में दुबके रहे। सुबह से एक भी दुकानें नहीं खुली और ना ही कोई लोग अपने घर से बाहर निकले। कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग का लोगों ने पालन किया। पस्तपार निवासी डा. संजय का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकमात्र उपाय है सावधानी। सावधानी बरतने के लिए हमें अपने दिनचर्या में कुछ दिनों के लिए परिवर्तन करना होगा। अपने हाथ को साबुन से बराबर साफ रखना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस जानलेवा साबित ना हो, इसके लिए हमें पहले ही सजग हो जाना होगा।