Kosi Live-कोशी लाइव NEWS DESK:2000000रु, 1 क्रेटा कार, 4 ट्रक सिरप, 8 लोग... कहां जा रहा था सबकुछ इतना? - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 4, 2025

NEWS DESK:2000000रु, 1 क्रेटा कार, 4 ट्रक सिरप, 8 लोग... कहां जा रहा था सबकुछ इतना?

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने कोडीन युक्त खांसी की सिरप की अवैध तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है.

इस कार्रवाई से नशे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है जो दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सिरप की अवैध सप्लाई करता था.

दरअसल, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वॉट टीम और क्राइम ब्रांच ने बीती रात संयुक्त कार्रवाई की. टीम ने गोविंदपुरम थाना क्षेत्र में जाल बिछाकर 8 अभियुक्तों को धर दबोचा. इनके पास से 1,57,350 बोतल Eskuf और Phensedyl Cough Syrup, एक क्रेटा कार, 20 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, दस मोबाइल फोन और 19 टैपेंटाडोल एक्सटेंडेड रिलीज़ टैबलेट्स बरामद किए गए हैं.

कई महीनों से चल रहा था खेल
पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था. आरोपी कोडीन युक्त खांसी की सिरप को फर्जी बिल और नकली मोबाइल नंबरों के जरिए सप्लाई करते थे. वे अलग-अलग राज्यों में छोटे-छोटे कोरियर और लॉजिस्टिक कंपनियों के माध्यम से इन सिरप की खेप भेजते थे, ताकि पुलिस को भनक न लगे.

कई राज्यों में होती थी सप्लाई
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वाराणसी निवासी शुभम श्यामलाल और बिहार निवासी कैलाश कुमार मुख्य भूमिका में थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के सप्लायरों से संपर्क में थे, जो कोडीन युक्त दवाओं की बड़ी खेप मंगाकर देश के विभिन्न राज्यों में भेजते थे.

इस पूरे नेटवर्क का लिंक बांग्लादेश से भी जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने सिरप और टैबलेट्स की कुल कीमत करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी है.

पूछताछ में जुटी पुलिस
एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने सोनभद्र पुलिस से मिले इनपुट पर यह कार्रवाई की. टीम ने बताया कि इन सिरप में मौजूद कोडीन नामक रासायनिक तत्व नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसकी अधिक मात्रा का सेवन मादक पदार्थों के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है.

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंच बनाई जा सके. वहीं गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है, जिसने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त एक संगठित गिरोह को बेनकाब कर दिया है.