कोशी लाइव_नई सोच नई खबर
सहरसा। कोरोना वायरस को लेकर रेल के राजस्व पर प्रतिदिन लाखों रुपये का चूना लग रहा है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करने एवं कई ट्रेनों के रद किए जाने से प्रतिदिन लाखों रुपये का टिकट रिफंड किया जा रहा है।
केवल सहरसा स्टेशन पर पिछले दस दिनों में 1973 यात्रियों के टिकट रिफंड किये गये जिसकी वजह से रेल यात्रियों को 10 लाख 76 हजार 242 रुपये वापस किए गए। रिफंड वापसी को लेकर अबतक का यह एक रिकार्ड है।
जानकारी के मुताबिक, सहरसा स्टेशन पर गत 11 मार्च से 21 मार्च के बीच करीब 1973 यात्रियों की राशि रिफंड की गई। हालांकि रविवार को जनता कर्फ्यू रहने के बावजूद आरक्षण काउंटर पर बुकिगकर्मी कार्यरत दिखे। इसके चलते रेल यात्री अपने रिफंड के लिए काउंटर पर इक्का-दुक्का आते रहे और अपनी रिफंड राशि लेते दिखाई दिए। सुबह नौ बजे तक 6 हजार से अधिक रुपये रिफंड किए जा चुके थे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि रविवार को गरीबरथ, हाटे बजारे, जानकी एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया था इसलिए रविवार को भी दो लाख से अधिक की राशि यात्रियों को रिफंड करना पड़ेग
----------------------
रिफंड राशि का तिथिवार ब्यौरा
दिनांक - यात्री - लौटाई गई राशि
16 मार्च - 143 - 81755 रुपये
17 मार्च - 149 - 70090 रुपये
18 मार्च - 226 - 115565 रुपये
19 मार्च - 170 - 83075 रुपये
20 मार्च - 258 - 130750 रुपये
21 मार्च - 433 - 254502 रुपये