Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।जिला नियंत्रण कक्ष में कोरोना संदिग्ध मरीज की तत्काल दें सूचना : डीएम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 24, 2020

मधेपुरा।जिला नियंत्रण कक्ष में कोरोना संदिग्ध मरीज की तत्काल दें सूचना : डीएम

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

मधेपुरा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईएमए से जुड़े चिकित्सकों के साथ मंगलवार को डीएम ने बैठक की। बैठक में डीएम ने अनुरोध किया कि वर्तमान परिस्थिति में जिला प्रशासन चिकित्सक सहयोग करें। सभी के सहयोग से ही महामारी को रोका जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध कोरोना मरीज के बारे सूचना मिलती है तो तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दें। मरीजों की जांच के दौरान कोरोना का लक्षण पता चले तो उसे तुरंत क्वारंटाइन में रहने की सलाह दें। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। ताकि संबंधित प्रखंड के प्रतिनियुक्त विभागीय कर्मी उसकी निगरानी कर सके। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। अपने अपने क्लिनिक में भीड़ एकत्रित नही होने दें। कोई संदिग्ध मरीज की जानकारी होती है तो उससे संवाद कर पूरी जानकारी प्राप्त करें और वैसे मरीज को सदर अस्पताल रेफर करें ताकि उसे जांच हेतु दरभंगा रेफर किया जा सके। उन्होंने चिकित्सकों से अनुरोध किया कि आम लोगों को कोरोना के संबंध में सही जानकारी दें। चिकित्सकों की बातों को जनता समझेगी। लोगों को अफवाह से बचने की भी सलाह दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से क्लीनिक चलाने या बंद करने का कोई निर्देश जारी नही किया गया है। क्लीनिक चलना या नही चलना चिकित्सकों के विवेक पर निर्भर करता है। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के आदेश का पालन सभी लोगों को करना चाहिए। लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश का पालन करें। पालन नही करने वालों के खिलाफ आज से पुलिस सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक बाइक लेकर बाजारों में घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर डीडीसी विनोद कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. डीपी गुप्ता, आइएमए अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार, सचिव डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. आरके पप्पू, डॉ. फूल कुमार, डॉ. एसएन यादव, डॉ. नायडू कुमारी, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. पीटूटी, डॉ. पीके मधुकर, डॉ. वरुण कुमार, डॉ.बीएन भारती, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ.अनुपम कुमार, डॉ. राकेश रौशन, डीपीएम प्रिस कुमार, अस्पताल मैनेजर कुमार नवनीत चंद्र,मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।