Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।जांच के लिए चिकित्सकों की टीम गठित - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 24, 2020

मधेपुरा।जांच के लिए चिकित्सकों की टीम गठित

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

मधेपुरा। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की जांच को लेकर सीएचसी कुमारखंड में चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। पीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि डॉ.आशीष कुमार,डॉ. मु. इम्तियाज अली एवं डॉ. नवीन भारती के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। गठित चिकित्सकों की टीम कुमारखंड,श्रीनगर थाना समेत भतनी व बेलारी ओपी अध्यक्ष द्वारा प्राप्त 06 बीमार समेत 120 सूचीबद्ध लोगों एवं सोमवार और मंगलवार को बहार से आये लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आवश्यक दवा एवं एम्बुलेंस के साथ क्षेत्र में भेजा गया है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र द्वारा हेल्पलाइन लाइन नंबर-8544421526 जारी किया गया है। यह नंबर 24 घंटे काम करेगा। सूचना प्राप्त होते ही उस गांव और टोले में चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएगा। इसके साथ ही विदेश या अन्य राज्यों से आये व्यक्तियों को कोरोना संक्रामक रोग के प्रसार को रोकने के लिए अलगाव हेतु प्रखंड के सभी 21 पंचायतों के 42 विद्यालयों को चिन्हित कर ठहराव स्थल बनाया गया है।