Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।दूसरे दिन भी बजार में दुकानें रहीं बंद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, March 23, 2020

सहरसा।दूसरे दिन भी बजार में दुकानें रहीं बंद

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। जनता क‌र्फ्यू के बाद लॉकडाउन के सरकारी फैसले से सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार की अधिकांश दुकानों पर ताला लटका रहा। किराना और सब्जी की दुकानों को छोड़ अधिकांश दुकानें बंद रही। सड़क पर वाहन का परिचालन इक्का-दुक्का ही देखने को मिला। लेकिन इस बीच कुछेक किराना दुकानदारों द्वारा सामानों के मूल्यों में वृद्धि कर बेचने की भी शिकायत लोगों द्वारा की गयी। हालांकि इस दौरान कुछ टेंपू चालक जो बिना सैनिटाइज किए वाहन पर लगभग दस पैसेंजर बैठाकर परिचालन कर रहे थे उन्हें पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समझाया गया। बलुआहा में खुले एक से दो गैरेज संचालकों को भी पुलिस द्वारा भीड़ जमा नहीं करने की हिदायत दी गई। पूरे प्रखंड क्षेत्र में असमंजस की स्थिति लोगों के समक्ष बनी हुई है। हालांकि अधिकांश लोगों ने खुद को घरों में बंद कर रखा है। बाहर से आनेवाले लोगों की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी जा रही है। सोमवार को महाराष्ट्र से लौटे दो लोगों के पस्तवार अपने घर लौटने की सूचना मिलने पर महिषी थाना पुलिस द्वारा उन्हें जांच के लिए सहरसा भिजवाया गया।