कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सहरसा। सोमवार को शहर के चांदनी चौक पर मास्क 30 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है। सड़क किनारे लोगों ने खड़े-खड़े ही मास्क हाथ में लेकर बेचना शुरू कर दिया तो किसी ने चाय वाले के टेबुल पर मास्क बिछाकर बेचने लगे। कोरोना वायरस का डर लोगों में इतना खौफ पैदा कर दिया है कि मास्क खरीदने वालों की भीड़ जुट गई। एक-एक व्यक्ति आठ-दस की संख्या में मास्क खरीदा।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे एवं फैल रहे संक्रमण को लेकर मास्क व सैनिटाइजर के धंधे में कई लोग उतर गए हैं और अपना पुश्तैनी धंधा छोड़कर मास्क व सैनिटाइजर बेचने में जुटे हुए हैं। कहते है कि मास्क की कीमत 10 रुपये से कम ही रहती है लेकिन लोग उसे खुले बाजार में महंगे दामों पर 25 से 30 रुपये में खुलेआम बेच रहे हैं। एक तो लोग कोरोना वायरस जैसी संक्रामक जानलेवा बीमारी से डरे हुए हैं और ऊपर से इसके संक्रमण से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर के दाम को कालाबाजारियों ने बढ़ा दिया है। आम जनता दोहरी मार से परेशान है। एक तो लोगों की कमाई बंद है। दुकान में काम करने वाले लोग घर बैठ गए और दैनिक मजदूरी कर अपना गुजारा करनेवालों को रोजगार मिलना बंद हो गया है। ऐसे में सामानों के मूल्यों में बढ़ती कीमत उन्हें रुला रही है।