Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:दो ज्वेलर्स की दुकानों में बड़ी सेंधमारी, 40 लाख से अधिक की ज्वेलरी और नकदी चोरी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, October 30, 2025

SAHARSA:दो ज्वेलर्स की दुकानों में बड़ी सेंधमारी, 40 लाख से अधिक की ज्वेलरी और नकदी चोरी

सहरसा:दो ज्वेलर्स की दुकानों में 40 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ शुरू की जांच

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। क्षेत्र स्थित प्रेम ज्वेलर्स और न्यू प्रेम ज्वेलर्स की दुकानों का शटर तोड़कर चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दुकानदार चंद्रशेखर ठाकुर और प्रफुल ठाकुर रोज की तरह बुधवार रात अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि तिजोरी और शोकेस में रखे कई बेशकीमती आभूषण और नगदी गायब हैं।

पीड़ित चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 19 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने और 2 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए हैं। वहीं प्रफुल ठाकुर ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 21 लाख रुपये के आभूषण और 3 लाख रुपये नकद गायब हैं। इस तरह दोनों दुकानों से कुल मिलाकर 40 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

स्थानीय व्यवसायियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि बिहरा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। व्यापारी समुदाय ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।