कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सहरसा। गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित वार्ड 14 निवासी सत्तर वर्षीया सुनयना देवी की मौत सोमवार को हो गई।
महिला के पति जिलेबी पासवान ने बताया कि सोमवार को महिला अपने घर से मेडिकल दवा के लिए जा रही थी। घर से करीब दो सौ गज की दूरी पर बस्ती में पोस्टऑफिस के सामने सड़क पर पीछे से आ रही मारूति सुजूकी कार (बीआर-19 एम 6364) की ठोकर लगने से जख्मी हुई। जख्मी सुनयना देवी को पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल सहरसा रेफर किया। सहरसा पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।P
ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पतरघट पुलिस घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर ओपी लाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी। जब्त दुर्घटनाग्रस्त मारुति गोलमा निवासी का बताया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक ग्रामीण स्तर पर सुलह समझौते में कुछ लोग लगे थे।