Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:कार से 408 ग्राम ब्राउन सुगर, पिस्टल, आठ गोली बरामद — पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, October 30, 2025

SUPAUL:कार से 408 ग्राम ब्राउन सुगर, पिस्टल, आठ गोली बरामद — पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

कार से 408 ग्राम ब्राउन सुगर, पिस्टल, आठ गोली बरामद — पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

सुपौल। विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के तहत पुलिस ने बुधवार को शहर के गोल चौक पर वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की है। जांच के क्रम में एक संदिग्ध कार से 408 ग्राम ब्राउन सुगर, एक पिस्टल, दो मैगजीन और आठ जिंदा कारतूस, साथ ही नशीली दवा बरामद की गई है।

इस संबंध में एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने गुरुवार की शाम थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोल चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल और सीओ हेमंत कुमार की मौजूदगी में की गई, जिसमें उक्त मात्रा में नशीला पदार्थ और हथियार बरामद हुए।

पुलिस ने कार को जब्त कर थाना लाया और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान बनीलीपट्टी वार्ड नंबर 11 निवासी रामप्रीत मेहता के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने रामप्रीत के घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान रामप्रीत मेहता तो घर पर नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने दो लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, नेपाली नंबर की एक बाइक, नोट गिनने की मशीन और मलेशिया का एक नोट बरामद किया। सभी वस्तुओं की सूची बनाकर जब्त कर ली गई।

पुलिस ने मौके से रामप्रीत के एक भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।

एसडीपीओ ने कहा कि बरामद ब्राउन सुगर की बाजार कीमत लाखों रुपये में है। यह मामला अंतरराज्यीय नशा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस विभिन्न कोणों से जांच में जुटी है।

इस कार्रवाई से पुलिस को विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सक्रिय नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों पर बड़ी सफलता मिली है।