Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/मुरलीगंज:कोरोना संदिग्ध की सूचना देने पर भड़के बीडीओ साहब - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, March 23, 2020

मधेपुरा/मुरलीगंज:कोरोना संदिग्ध की सूचना देने पर भड़के बीडीओ साहब

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
रिपोर्ट:विक्की कुमार ग्राम डुमरिया थाना मुरलीगंज ब्लॉक मुरलीगंज(मधेपुरा)

विषय कोरोना संदिग्ध के पीड़ित में जानकारी देने के संबंध में
बता दें कि मेरे ग्राम में केरल से दो व्यक्ति कल अपने घर आए हुए हैं उसी का जांच के लिए कॉल करने पर बीडियो साहब भड़क गए,जब मेरे द्वारा स्टेट हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया गया तो वहां से मुझे जिला हेल्प लाइन नंबर पे कॉल करने के लिए कहा गया
फिर में जिला हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क साधा तो वहां से मुझे वीडियो साहब से बात करने के लिए बोला गया
वीडियो साहब को कॉल करने पे कोरोना संदिग्ध के संबंध के बारे में बताया गया तो वो भड़क गए और गाली गलौज पे उतर गए। जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है,मरीज को जांच के लिए भेजा जाए
और बीडियो साहब पे गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिए उचित कानूनी करवाई की जाए
(नोट:वायरल ऑडियो टेप की सच्चाई को कोशी लाइव पुष्टि नहीं करता है।)