कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सहरसा। सलखुआ कोसी तटबंध के अन्दर चिरैया ओपी क्षेत्र से दो अलग-अलग गांव से अपहृत दो नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। नगर पंचायत अन्तर्गत नेहरू मोहल्ला से शुक्रवार को ओपी पुलिस ने एक किशोरी को भी बरामद कर लिया। 11 मार्च को किशोरी का अपहरण हुआ था। किशोरी के पिता द्वारा 15 मार्च को सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी में मामला दर्ज कराया गया था। जिसकी सिमरी बख्तियारपुर के नेहरू मोहल्ला से किशोरी की बरामदगी के साथ अपहरणकर्ता ओपी क्षेत्र के कबीरा निवासी संतोष महतो पिता शिवरतन महतो को गिरफ्तार किया गया है ।
ओपी अध्यक्ष फहीमुल्ला खां ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नेहरू मोहल्ला से किशोरी की बरामदगी की गई है। दूसरी किशोरी की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
