कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सहरसा। शहर से सटे पटुआहा स्थित कोशी लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 30 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड को आधुनिक संसाधन से युक्त किया गया है। इससे रोगियों को बेड पर सारी सुविधाएं मिलेगी। वहीं कोरोना वायरस को लेकर अलग बनाए गए इस आइसोलेशन वार्ड में बेड सहित अन्य उपकरण लगाए गए है। लार्ड बुद्धा हास्पीटल के चेयरमेन डॉ. पीके सिंह, डॉ. कल्याणी सिंह ने नए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा कार्य पर संतोष जताया। इनके देखरेख में हास्पीटल में आए मरीजों का इलाज किया जाएगा। चिकित्सा कार्य में डॅा. विनस, डॉ. अमित कुमार सहित अन्य चिकित्सक सहयोग करेंगे।
सहरसा। शहर से सटे पटुआहा स्थित कोशी लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 30 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड को आधुनिक संसाधन से युक्त किया गया है। इससे रोगियों को बेड पर सारी सुविधाएं मिलेगी। वहीं कोरोना वायरस को लेकर अलग बनाए गए इस आइसोलेशन वार्ड में बेड सहित अन्य उपकरण लगाए गए है। लार्ड बुद्धा हास्पीटल के चेयरमेन डॉ. पीके सिंह, डॉ. कल्याणी सिंह ने नए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा कार्य पर संतोष जताया। इनके देखरेख में हास्पीटल में आए मरीजों का इलाज किया जाएगा। चिकित्सा कार्य में डॅा. विनस, डॉ. अमित कुमार सहित अन्य चिकित्सक सहयोग करेंगे।
