कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
सहरसा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सहरसा मंडल कारा में विशेष एहतियात बरती जा रही है। कारा के अंदर जहां सभी नालियों, शौचालयों आदि की सफाई कर नियमित ब्लीचिग आदि का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं बाहर से आने वाले काराकर्मियों व नए बंदियों की हाथ धुलाई के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। रविवार को जनता कर्फ्यू का मंडल कारा में भी काफी असर रहा।
काराधीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान सभी बंदी अपने वार्ड में ही रहे। उनलोगों को वार्ड में ही भोजन दिया गया। कहा कि परिसर में लगातार ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। हर वार्ड में हैंडवास, मास्क, डिटोल उपलब्ध कराया गया है। नए बंदियों को तीन दिनों तक आइसोलोशन वार्ड में रखा जाता है। उन्हें चिकित्सकीय जांच के उपरांत ही वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। न्यायिक आदेश से बंदियों के कोर्ट उपस्थापन पर भी रोक लगा दी गई है। उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए ही उनका उपस्थापन हो रहा है। विभागीय आदेशानुसार काराकर्मियों को अधीक्षक के आदेश के बिना जेल से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। बंदियों के मुलाकात पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जेल में हर संभव तैयारी कर ली गई है। अबतक जेल में कोई संदिग्ध मरीज भी नहीं मिला है। आगे भी पूरा एहतियात बरता जाएगा। बंदियों को बचाव के लिए खुद सचेत रहने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।