कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
उधर, मामला प्रकाश में आने के बाद बीएमपी-4 में कार्यरत पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। वहीं महिला पुलिसकर्मी से प्राप्त आवेदन के आलोक में कमांडेंट स्तरीय जांच भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मामला अगर सही पाया गया तो आरोपी पर सिर्फ निलंबन की गाज नहीं गिरेगी, बल्कि उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बक्सर। बिहार के बक्सर स्थित डुमरांव के नंदन गांव के समीप अवस्थित बीएमपी-4 में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथी दारोगा (एसआई) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली तथा वर्तमान समय में बीएमपी-4 में पदस्थापित हैं।
उन्होंने कमांडेंट को दिए गए अपने आवेदन में बताया है कि एसआई उनसे फोन पर अश्लील बातें किया करते थे तथा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। सूत्रों की मानें तो महिला पुलिसकर्मी ने एक ऑडियो भी कमांडेंट को दिया है, जिसमें एसआई से उनकी बातों की रिकॉर्डिंग है। बताया जा रहा है कि उक्त ऑडियो में एसआई खुलेआम अश्लील बातें करते सुनाई दे रहे हैं।
इस संदर्भ में बीएमपी के कमांडेंट धीरज कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है तथा इस संदर्भ में उन्हें एक आवेदन भी महिला सिपाही के द्वारा प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एसआई सत्येंद्र सिंह उनके साथ फोन पर अश्लील बातें किया करते थे। महिला सिपाही के आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर एसआई पर कार्रवाई की जाएगी। एसआई मूल रूप से बिहार स्थित गया के रहनेवाले हैं तथा उनका वर्तमान पदस्थापन बीएमपी-4 में है।