Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा:मामा से झगड़े के कारण भांजे की कर दी हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 12, 2019

सहरसा:मामा से झगड़े के कारण भांजे की कर दी हत्या

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। विशनपुर गांव में गत दिन आठ वर्षीय ऋषभ की हुई हत्या का कारण उसके मामा के साथ दुश्मनी बताई गई है। मामा से हुए झगड़े की वजह से विरोधियों ने भांजे को मौत के घाट उतार दिया। ऋषभ के मामा विशनपुर निवासी पप्पू यादव ने बिहरा थाना में दिए आवेदन में पड़ोसी व गांव के ही नौ युवकों को आरोपित किया है। दिए आवेदन में कहा है कि कुछ दिन पूर्व गांव के कुछ युवकों से उनकी झड़प हुई थी। जिसके बाद उन युवकों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इसी धमकी की वजह से उनके भांजा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उन्होंने पड़ोस के रुपेश कुमार, मिथलेश कुमार एवं मुकेश कुमार के अलावा गांव के ही धनंजय कुमार, निरंजन कुमार, श्रवण कुमार, कैलाश यादव, फुलो यादव समेत नौ लोगों को नामजद किया है। मालूम हो कि मृतक बालक अपने ननिहाल विशनपुर में नाना नागेश्वर यादव के यहां रहता था। मंगलवार की शाम बालक घर से निकलकर पड़ोसी मुकेश के आंगन में खेल रहा था। मगर जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो बालक की खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद बालक के गुमशुदगी की सूचना बिहरा थाना को मोबाइल पर दी गयी थी। लेकिन, सुबह होते ही घर के पीछे एक लकड़ी के नीचे उसका शव बरामद हुआ था।
----
बालक के मामा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें नौ को नामजद आरोपित किया गया है।

अरविन्द कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष, बिहरा।