Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा। सड़क सुरक्षा सप्ताह को ले चलाया गया जागरूकता अभियान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, April 24, 2018

मधेपुरा। सड़क सुरक्षा सप्ताह को ले चलाया गया जागरूकता अभियान

@स्टालिन_अमर_अक्की #_कोशी क्षेत्रिये समाचार

मधेपुरा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रथ को मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन तथा उपविकास आयुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आपदा प्रबंधन टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम यातायात नियम को लेकर कई अहम जानकारी दी। आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य प्रशिक्षक अमन कुमार ने जिले भर में मुख्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा के माध्यम से जानकारी देने की बात कही। मधेपुरा जिला प्रशासन के निर्देश पर साहूगढ़ चौक, भेलवा चौक, पिठाई चौक तथा रेलवे स्टेशन पर सड़क सुरक्षा के लिए प्रदर्शन किया गया। सड़क सुरक्षा सुरक्षा सप्ताह 23 से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि मानव जीवन के लिए सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने की जानकारी अत्यंत आवश्यक महत्वपूर्ण है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षक अमन कुमार ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने पर दुर्घटना की कम होती है। इसके लिए सदैव सड़क पर संयमित ढ़ंग से चले। गाड़ी पर  सीट बेल्ट का प्रयोग सदैव करना चाहिए। बाइक पर हमेशा हेलमेट लगाकर चलें। मोटर साइकिल पर दो से अधिक सफर न करें। वाहन चलाते समय-फोन का इस्तेमाल न करें सहित विभिन्न तरह की जानकारी दिया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक में विश्वजीत पीयूष, कैलाश शर्मा, रविन्द्र कुमार, अर्जुन कुमार, रूपेश कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।