Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:शराब तस्करी का भंडाफोड़, क्रेटा कार से 145.26 लीटर विदेशी शराब बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 3, 2026

SUPAUL:शराब तस्करी का भंडाफोड़, क्रेटा कार से 145.26 लीटर विदेशी शराब बरामद

 


एनएच-327ए पर शराब तस्करी का भंडाफोड़, क्रेटा कार से 145.26 लीटर विदेशी शराब बरामद

सुपौल (भपटियाही)। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएच-327ए पर चांदपीपर गांव स्थित बीआरसी कार्यालय के पास एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से 145.26 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की, हालांकि कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उजाले रंग की क्रेटा कार (बीआर-01-ईएल-1175) से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एनएच-327ए पर चांदपीपर गांव के बीआरसी कार्यालय के पास नाकेबंदी की गई। पुलिस को देखते ही कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे गए 18 कार्टून से 145.26 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत कार चालक एवं कार मालिक के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 1/26 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। फरार आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस छापेमारी दल में एसआई शौर्य दिव्यांशु, गुलशन कुमार, अवधेश कुमार, रुपेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।