Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:मधेपुरा में एग्री-स्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री कैम्प शुरू, 6 से 9 और 18 से 21 जनवरी तक होगा आयोजन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 4, 2026

MADHEPURA:मधेपुरा में एग्री-स्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री कैम्प शुरू, 6 से 9 और 18 से 21 जनवरी तक होगा आयोजन

 


मधेपुरा में एग्री-स्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री कैम्प शुरू, 6 से 9 और 18 से 21 जनवरी तक होगा आयोजन

मधेपुरा। केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एग्री-स्टैक परियोजना के तहत किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ अब और अधिक सरल, पारदर्शी एवं त्वरित तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिले में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसका प्रथम चरण 6 से 9 जनवरी तथा द्वितीय चरण 18 से 21 जनवरी तक चलेगा।

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन ने बताया कि किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सहज, पारदर्शी और त्वरित लाभ देने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। इसके अंतर्गत प्रत्येक किसान की एक विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जाएगी, जिसमें भूमि से संबंधित विवरण एवं आधार संख्या को डिजिटल रूप से एकीकृत किया जाएगा।

किसानों को भूमि संबंधी दावा भी करना होगा दर्ज

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए आगामी किस्त प्राप्त करने हेतु फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में भाग लेकर फार्मर रजिस्ट्री वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से बायोमेट्रिक या फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। साथ ही किसानों को भूमि से संबंधित दावा भी दर्ज कराना होगा।

कैम्प में बनवा सकते हैं अपनी फार्मर आईडी

फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को आधार कार्ड, भूमि से संबंधित लगान रसीद एवं सक्रिय मोबाइल नंबर साथ लाना आवश्यक है। किसान अपने किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक अथवा हल्का कर्मचारी से संपर्क कर कैम्प में पहुंचकर अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं।

बार-बार सत्यापन की जरूरत नहीं पड़ेगी

फार्मर रजिस्ट्री पूरी होने के बाद किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। एमएसपी पर फसल बिक्री में सुविधा, फसल क्षति की स्थिति में वास्तविक नुकसान के अनुरूप मुआवजा, प्रत्येक किसान की डिजिटल पहचान और पीएम किसान सहित अन्य योजनाओं का निर्बाध लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

किसानों की सुविधा के लिए जिला कृषि विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9634142093 भी जारी किया गया है।

कुल मिलाकर एग्री-स्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। जिला कृषि विभाग ने सभी किसान भाई-बहनों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर कैम्प में पहुंचकर अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।